जेट एयरवेज की बोली प्रक्रिया से हटे नरेश गोयल


naresh goyal not allowed to travel abroad

 

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने नकदी संकट से जूझ रही एयरलाइन में हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए बोली नहीं लगाने का फैसला किया है. इंडिया टुडे की एक खबर के अनुसार सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

पूर्ण सेवा प्रदाता एयरलाइन वर्तमान में दस से भी कम विमानों के साथ उड़ान सेवाओं का परिचालन कर रही है. वह ऋण समाधान योजना के तहत नये निवेश की प्रतीक्षा में है.

एयरलाइन के सूत्रों ने बताया कि गोयल एयरलाइन की हिस्सेदारी के लिए बोली प्रक्रिया से हट गए हैं. वहीं सूत्रों ने 12 अप्रैल को जानकारी दी थी कि गोयल ने भी बोली भरी है. इससे पहले गोयल ने पिछले महीने एयरलाइन के चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया था.

वहीं दूसरी तरफ नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभू जेट एयरलाइन में लगातार बढ़ते किराए और रद्द होती टिकटों के लिए समीक्षा की बात कर चुके हैं. प्रभू ने नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह खरोला से कहा है कि यात्रियों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं.

वहीं जेट एयरवेज पर बढ़ते संकट को लेकर कंपनी के बोर्ड मेंबर बैठक करेंगे. इससे पहले 25 मार्च को कंपनी के बोर्ड ने एक ऋण योजना को स्वीकृति दी थी. इस योजना के तहत कंपनी को एसबीआई के नेतृत्व में अन्य बैंको से 1,500 करोड़ का तत्काल ऋण मिलना था.


ताज़ा ख़बरें