नासिक: आग लगने से तीन हजार क्विंटल प्याज स्वाहा
नासिक के नंदगांव तहसील में एक भंडार गृह में आग की वजह से वहां रखा तीन हजार क्विटंल प्याज स्वाहा हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी है.
एक अधिकार ने बताया कि भंडार गृह के इस क्षेत्र के मालिक प्याज कारोबारी साहेबराव खैरनार और सुपादु महाजन हैं. घटना के समय वहां करीब 25 श्रमिक काम कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासी और नंदगाव नगर परिषद के अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
नंदगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है.