पाकिस्तान की आधी से अधिक आबादी को दो वक्त की रोटी नहीं: राष्ट्रीय पोषण सर्वेक्षण


National Nutrition Survey says bad nutrition condition of pakistan

 

पाकिस्तान में आधे से अधिक परिवार गरीबी के कारण दो वक्त की रोटी का जुगाड़ नहीं कर पा रहे हैं. जबकि इससे भी बड़ी संख्या में बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं.

पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने राष्ट्रीय पोषण सर्वेक्षण, 2018 के हवाले से कहा है कि पाकिस्तान में आधे से अधिक इतने गरीब परिवार हैं कि वे दिन में दो बार खाना तक नहीं खा सकते हैं. इसकी वजह से बच्चे कुपोषण के शिकार हो रहे हैं.

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था काफी कमजोर हो चुकी है. खुद प्रधानमंत्री इमरान खान ने कई बार कहा है कि सरकार को चलाने के लिए उनके पास पर्याप्त धन नहीं है. पिछले साल जुलाई में सत्ता में आने के बाद से इमरान खान को भुगतान संतुलन और खस्ताहाल आर्थिक स्थितियों से जूझना पड़ रहा है. वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में चीजों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं.

24 जुलाई की एक रिपोर्ट के मुताबिक डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया 30 प्रतिशत तक टूट गया है और मुद्रास्फीति की दर करीब नौ प्रतिशत पर है. इसके अभी और बढ़ने की आशंका है.

विश्लेषकों ने चेताया कि पाकिस्तान की तेजी से बढ़ती जनसंख्या आर्थिक वृद्धि से कही आगे हैं. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से 6 अरब डॉलर के कर्ज को मंजूरी मिलने के बावजूद देश को समस्याओं से फौरी तौर पर कोई राहत नहीं मिलेगी.

इस महीने की शुरुआत में कारोबारियों ने एक दिन की हड़ताल की है और शुक्रवार को करीब 8,000 लोगों ने बढ़ती कीमतों के खिलाफ मार्च किया.

25 जुलाई को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका का अपना दौरा पूरा कर स्वदेश लौटे हैं.

प्रधानमंत्री खान अमेरिका से तनावपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों को दुरुस्त करने के लिये इस सप्ताह तीन-दिवसीय दौरे पर वाशिंगटन गए थे. इस दौरान उन्होंने सोमवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. खान ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से भी मुलाकात की.


ताज़ा ख़बरें