33 फीसदी सीटों पर महिलाओं को टिकट देगा बीजू जनता दल


naveen patnaik announce 33 percent women reservation

 

निर्वाचन आयोग के लोकसभा चुनाव 2019 की तारीख की घोषणा से पहले बीजू जनता दल ने एक अहम एलान किया है. ओडिशा से बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने संकेत दिया कि उनकी पार्टी ने 33 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित करने का फैसला लिया है.

केंद्रपाड़ा जिले में एक विशाल महिला रैली का संबोधन करते हुए पटनायक ने कहा “केंद्रपाड़ा की इस ऐतिहासिक मिट्टी से, मैं घोषणा करता हूं कि ओडिशा से 33 फीसदी महिलाएं संसद जाएंगी”. उन्होंने कहा, “ओडिशा भारत की महिलाओं को सशक्त बनाने का रास्ता दिखाएगा”.

बीजद नेताओं ने पुष्टि की कि पार्टी महिलाओं के लिए एक तिहाई लोकसभा टिकट आवंटित करेगी. और अगर इसे लागू किया जाता है, तो बीजद इस तरह के कदम की घोषणा करने वाला पहला राजनीतिक दल होगा.

साल 2014 में बीजद ने मध्यप्रदेश की 21 सीटों में से 20 पर जीत दर्ज की थी. इनमें से तीन सीटों पर महिलाओं का कब्जा था.

पटनायक ने भीड़ को अपने पिता और पूर्व सीएम बीजू पटनायक की याद दिलाई जिनका इतिहास ही महिलाओं को चैंपियन बनाने का है और कहा कि बीजद ने उसी विरासत को आगे बढ़ाया है.

पटनायक ने कहा “बीजू बाबू की सरकार ने पहली बार संसद और विधानसभाओं में 33 फीसदी आरक्षण के लिए ओडिशा विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया था. मैंने इस प्रस्ताव को भारत के हर राजनीतिक दल और सभी सीएम तक पहुंचाया है.”


ताज़ा ख़बरें