पटनायक ने ‘कालिया’ पर रोक के खिलाफ निर्वाचन आयोग में दर्ज कराई शिकायत


naveen Patnaik lodges complaint with CEO against stopping of Kalia scheme

 

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने निर्वाचन आयोग की ओर से किसानों को दी जाने वाली सहायता राशि के वितरण पर रोक लगाने के खिलाफ कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि आयोग ने ये कार्यवाही केवल राज्य की योजना पर की है, जबकि केंद्र की योजना अब भी जारी है.

उन्होंने ओडिशा सरकार की किसानों को ‘कालिया’ योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि के वितरण पर रोक लगाने के कदम पर कड़ी आपत्ति जताते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दर्ज करवाई है.

पटनायक अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार से मिले और आयोग के इस कदम पर अपनी नाराजगी जताई.

पटनायक ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के नाम पर कालिया योजना के तहत दी जाने वाली राशि के वितरण पर रोक लगा दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग ने प्रधानमंत्री किसान योजना को बिना किसी रुकावाट के जारी रखने की अनुमति दी है.

पटनायक ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भेंट के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने (भारतीय निर्वाचन आयोग ने) केन्द्र सरकार की कृषि योजना को नहीं रोका और यह कदम केवल राज्य सरकार की ओर से दी जा रही सहायता राशि के खिलाफ उठाया गया’’.

पटनायक ने अपनी आपत्ति को सही ठहराते कहा, “कालिया (कृषक जीवनयापन एवं आय अर्जन के लिए सहायता) योजना किसानों के लिए इस मौसम में काफी जरूरी है क्योंकि इस मौसम में उन्हें अलग-अलग जरूरतों के लिए धन की आवश्यकता होती है.”


ताज़ा ख़बरें