मेघालय खनन हादसा: एक मजदूर का शव बाहर निकाला गया


air force and ndrf recovered one body from illegal mine in meghalaya

 

मेघालय के अवैध कोयला खदान में 370 फुट की गहराई पर फंसे 15 मजदूरों में से एक का शव नौसेना और एनडीआरएफ के संयुक्त अभियान में बाहर निकाल लिया गया.

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि नौसेना के साथ मिलकर करीब तीन बजे एक अज्ञात शव को बाहर निकाला गया.

मेघालय के पूर्वी जयंतिया पर्वतीय जिले में एक अवैध कोयला खदान में फंसे एक मजदूर का शव 16 जनवरी को मिला था. इसके बाद इसे निकालने की कोशिश शुरू हुई थी. यह वही शव है जो 16 जनवरी के दिन प्राप्त किया गया था.

हालांकि 20 जनवरी को भारतीय नौसेना क्षतविक्षत शव को बाहर निकालने की सभी कोशिशें बंद कर दी थी. बाद में 22 जनवरी को शव को निकालने के लिए भारतीय नौसेना ने अपना अभियान फिर से शुरू किया था.

खदान में लंबे समय से फंसे 15 मजदूरों में से चार के परिवार ने बचावकर्ताओं से क्षत विक्षत शव को बाहर निकालने की अपील की थी. ताकि उनका अंतिम संस्कार किया जा सके.

पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के लुम्थारी गांव में 370 फुट गहरी अवैध कोयला खदान में 13 दिसंबर से कम से कम 15 मजदूर फंसे हुए हैं. ये एक बाढ़ग्रस्त खदान है. इस खदान में 13 दिसंबर को पानी भर गया था. बताया जा रहा है कि ये पानी पास की लितेन नदी में उफान से आया था.


Big News