पाकिस्तान: नवाज शरीफ इलाज के लिए जमानत पर रिहा


nawaz sharif gets bail for medical purpose

 

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जमानत दे दी है. उन्हें ये जमानत चिकित्सकीय आधार पर छह सप्ताह के लिए मिली है. इसके बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया.

पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश आसिफ सईद खोसा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने शरीफ की याचिका को स्वीकार कर ली. उन्हें देश के अंदर अपनी पसंद के किसी भी अस्पताल में इलाज कराने की इजाजत दी.

हालांकि शरीफ पर पाकिस्तान से बाहर जाने पर रोक रहेगी.

शरीफ की रिहाई के समय उनके सहयोगी और पीएमएल-एन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कोट लखपत जेल के बाहर इकट्ठा हो गए. जब शरीफ वहां से जा रहे थे तो उन्होंने उनकी कार पर फूलों की बारिश की.

कुछ कार्यकर्ता शरीफ की गाड़ी के साथ उनके घर तक आए.


ताज़ा ख़बरें