सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आठ लाख का ईनामी नक्सली मारा गया


naxalite killed in encounter with security forces

 

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक ईनामी नक्सली कमांडर को मार गिराया है.

राज्य के नक्सल मामलों के महानिदेशक गिरधारी नायक ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र में पेरपा और मरकामिरास गांव के बीच जंगलों में डीआरजी और जिला बल के संयुक्त दल ने नक्सली माड़वी मुइया उर्फ रोशन (29) को मार गिराया. मुइया नक्सलियों के प्लाटून नंबर 24 का कमांडर था. उसपर आठ लाख रुपये का इनाम था.

नायक ने बताया कि किरंदुल थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान में डीआरजी और जिला बल का संयुक्त दल गश्त पर निकला था. दल जब पेरपा और मरकामिरास गांव के बीच जंगलों में था तभी नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई के साथ हुए संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए.

अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस ने घटनास्थल की तलाशी ली जिसमें एक नक्सली का शव और एक 315 बोर बंदूक बरामद हुआ.

नायक ने बताया कि माड़वी मुइया के खिलाफ सुकमा जिले के बुरकापाल हमले में शामिल होने का आरोप है. 24 अप्रैल वर्ष 2017 को नक्सलियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया था. इसमें 25 जवान शहीद हो गए थे.


ताज़ा ख़बरें