विपक्ष में बैठेगी एनसीपी और कांग्रेस: अजीत पवार


ajit pawar resigned from dcm post

 

महाराष्ट्र में सरकार के गठन के मुद्दे पर बीजेपी और शिवसेना में जारी सियासी रस्साकशी के बीच एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा है कि उनकी पार्टी और सहयोगी दल कांग्रेस विपक्ष में बैठेंगे.

पवार ने कहा कि चुनाव के परिणाम से साफ है कि उन्हें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है और वह ऐसा ही करेंगे.

उन्होंने गुरुवार की रात पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर एनसीपी के बड़े नेताओं के साथ बैठक करने के बाद यह टिप्पणी की.

उनकी यह टिप्पणी ऐसे वक्त आई है जब यह अटकलें चल रही हैं कि शिवसेना और एनसीपी राज्य में सरकार बनाएगी और कांग्रेस उन्हें बाहर से समर्थन देगी.

एनसीपी ने राज्य में 54 सीटें और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती है. वहीं बीजेपी ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं.

पवार ने शिवसेना और बीजेपी के बीच जारी तनातनी पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

उन्होंने कहा कि बीजेपी और शिवसेना सरकार के गठन पर चर्चा करके किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकती हैं. पवार ने कहा कि एनसीपी, कांग्रेस और अन्य सहयोगी दल एक-दो दिन में फसल खराब होने के मुद्दे को लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे.

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बाबासाहेब थोराट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और पृथ्वीराज चव्हाण ने बृहस्पतिवार की सुबह में शरद पवार से मुलाकात की थी. बाद में तीनों पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने के लिए दिल्ली रवाना हो गए.

बताया जाता है कि गांधी ने शुक्रवार दोपहर इन तीनों नेताओं के अलावा कांग्रेस के दो अन्य नेताओं से दिल्ली में मुलाकात की.


ताज़ा ख़बरें