एनसीपी ने 77 उम्मीदवारों की सूची जारी की, इनेलो ने भी हरियाणा में जारी की सूची
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 77 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है,जिसमें वरिष्ठ नेता अजीत पवार, जयंत पाटिल और छगन भुजबल के नाम शामिल हैं.
पार्टी प्रमुख शरद पवार के पौत्र रोहित पवार अहमदनगर जिले के करजत जामखेड़ से पहली बार चुनाव मैदान में उतरेंगे. उनका मुकाबला बीजेपी के विधायक और मंत्री राम शिंदे से होगा.
अजीत पवार बारामती से चुनावी किस्मत आजमाएंगे. राज्य एनसीपी प्रमुख जयंत पाटिल इस्लामपुर से और भुजबल येवला से चुनाव लडे़ंगे.
केज सीट से पार्टी ने पृथ्वीराज साठे को चुनाव में उतारा है. इससे पहले पार्टी ने इस सीट से नमिता मूंदड़ा के नाम की घोषणा की थी लेकिन वह पार्टी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गईं और उन्हें बीजेपी ने इसी सीट से प्रत्याशी घोषित किया है.
वहीं कल हरियाणा में विपक्षी इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने 64 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. पार्टी के वरिष्ठ नेता और ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला इस बार भी इसी सीट से चुनाव लड़ेंगे.
इनेलो अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की अध्यक्षता में दिल्ली में पार्टी की चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसके बाद उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया.
पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष बी. डी. ढालिया ने कहा कि पहली सूची में 12 महिलाओं के नाम शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि पार्टी ने समाज के विभिन्न वर्गों का ख्याल रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया. पूर्व विधायक दिलबाग सिंह यमुनानगर से चुनाव लड़ेंगे.
ओपी चौटाला ने 25 सितंबर को घोषणा की थी कि पार्टी टिकट वितरण में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देगी.
इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने भी कल 27 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की जिसमें दो महिलाओं के नाम शामिल हैं. इससे पहले मायावती नीत पार्टी ने 41 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी.
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.