एनसीपी की EC से मतदान केंद्रों के पास इंटरनेट सेवा निलंबित करने की मांग
एनसीपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र के तीन किलोमीटर के दायरे में इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने की मांग की है.
साथ ही, विपक्षी पार्टी ने ‘स्ट्रॉन्ग रूम’ के आसपास भी ऐसा करने की मांग की है, जहां ईवीएम को मतदान के दिन से मतगणना तक रखा जाएगा.
महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान डाले जा रहे हैं. मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.
एनसीपी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र सौंपा है, जिसमें उसने कहा है कि ईवीएम और वीवीपीएटी की हैकिंग की आशंका है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार नीत पार्टी ने कहा, ”इसे रोकने के लिए, अधिकारियों को एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर देना चाहिए.”
राज्य में 96,661 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.