एक्गिट पोल में एनडीए को बढ़त, असली नतीजे 23 मई को


rahul asks s jayshankar to teach pm some diplomacy

 

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जारी ज्यादातर एक्गिट पोल में एक बार फिर बीजेपी नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाती दिख रही है. अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के बाद विभिन्न न्यूज चैनल और एजेंसी ने अपना एक्गिट पोल जारी किया है.

लोकसभा में कुल 543 सीटें हैं और बहुमत के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को कम-से-कम 272 सीटें चाहिए. 542 सीटों के लिए मतदान हो चुके हैं.

टाइम्स नाऊ चैनल पर प्रसारित दो एक्गिट पोल के मुताबिक एनडीए को 296 से 306 सीटें मिलने की संभावना है जबकि कांग्रेस-नीत यूपीए को 126 से 132 सीटें मिल सकती हैं.

सी वोटर के अनुसार एनडीए को 287, यूपीए को 128 और अन्य को 127 सीटों पर जीत मिल सकती है.

सी-वोटर-रिपब्लिक के एक्गिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 287 और और यूपीए को 128 सीटें मिलने की संभावना है.

नेक्सा-न्यूज एक्स के अनुसार, एनडीए को बहुमत से कम 242 सीटें मिलने की संभावना है. इसने यूपीए को 164 सीटें दी हैं.

न्यूज 18 पर आए एक्गिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 292 से 312 सीटें मिलेंगी जबकि यूपीए को 62 से 72 सीटें मिलने की संभावना है.

एबीपी/नीलसन के अनुसार, एनडीए को 267, यूपीए 127 और अन्य को 148 सीटें मिल सकती हैं.  घंटे भर के बाद एनडीए की सीटों की संख्या 267 से बढ़ाकर 277 कर दी गईं हैं.

न्यूज़ नेशन के अनुसार एनडीए को 282 से 290, यूपीए को 118 से 126 और अन्य 130 से 138 तक सीटें मिल सकती हैं.

इंडिया न्यूज़/पोल स्ट्रैट के अनुसार एनडीए को 298, यूपीए को 118 और अन्य को 126 सीटों पर जीत मिल सकती है.

एक्गिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन बीजेपी को खासा नुकसान पहुंचा सकता है. 2014 के चुनाव में एनडीए को राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से 73 सीटें मिली थीं. कुछ एक्गिट पोल की मानें तो इस बार बीजेपी गठबंधन को 40 सीटें भी नहीं मिलेंगी.

कशिश न्यूज और एवीसी के सर्वे के मुताबिक बिहार में महागठबंधन ज्यादा मजबूत नजर आ रही है. एक्गिट पोल में एनडीए को 22 सीटें और महागठबंधन को 18 सीटें दी गईं हैं.

उत्तर प्रदेश में एबीपी न्यूज़/ नीलसन के अनुसार बीजेपी को 22, कांग्रेस को दो और एसपी-बीएसपी महागठबंधन को 56 सीटों पर जीत मिल सकती है. सी-वोटर के अनुसार बीजेपी को 46, कांग्रेस को दो और महागठबंधन को 15 सीटों पर जीत मिल सकती है. सुवर्णा न्यूज़ के अनुसार बीजेपी को 51, कांग्रेस को तीन और महागठबंधन को 26 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है.


Big News