इंटरनेट नियमन में सरकारों की अधिक सक्रिय भूमिका की जरूरत: मार्क जकरबर्ग


Need more active role for Internet regulation: Mark Zuckerberg

  Facebook

फेसबुक के प्रमुख मार्क जकरबर्ग ने इंटरनेट नियमन के लिए सरकारों से ज्यादा सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने ज्यादातर देशों से उपयोगकर्ता की निजता को ध्यान में रखते हुए बने यूरोपीय नियमों के संस्करण को अपनाने की भी अपील की.

फेसबुक एवं इंटरनेट की अन्य दिग्गज कंपनियों के प्रतिरोध की वजह से लंबे अरसे तक सरकारों ने इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं किया. लेकिन फेसबुक ने नियमन के लिए तेज होती आवाजों के बीच अपना रुख बदल लिया है.

जकरबर्ग ने वॉशिंगटन पोस्ट में शनिवार को प्रकाशित एक लेख में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सरकारों और नियामकों को अधिक सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है.”

उन्होंने कहा, “इंटरनेट के लिए नियमों को अपडेट कर हम इसे संरक्षित करने के साथ ही समाज को बड़े नुकसानों से भी बचा सकते हैं.”

जकरबर्ग ने तर्क दिया कि नए नियमनों की चार क्षेत्रों – नुकसानदेह कंटेंट, चुनावों का संरक्षण, निजता एवं डेटा स्थानांतरण में जरूरत है.


ताज़ा ख़बरें