नेतन्याहू के प्रतिद्वंद्वी गैंट्ज का अगले प्रधानमंत्री के तौर पर दावा


Netanyahu's rival Gantz presents himself as prime ministerial contender

 

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के मुख्य प्रतिद्वंद्वी बेनी गैंट्ज ने खुद को प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश किया है. इससे कुछ घंटे पहले ही नेतन्याहू ने ब्लू एंड व्हाइट पार्टी के नेता गैंट्ज से उनके साथ मिलकर एकता सरकार बनाने की अपील की थी ताकि तीसरी बार चुनाव की नौबत नहीं आए.

देश में पांच महीने के अंदर दूसरी बार हुए चुनाव की करीब 97 प्रतिशत मतगणना हो चुकी है और गैंट्ज की ब्लू एंड व्हाइट पार्टी को इजराइल की 120 सीटों वाली संसद में 33 सीटें प्राप्त हुई हैं. नेतन्याहू की लिकुद पार्टी को 31 सीटें मिली हैं.

60 साल के गैंट्ज ने कहा कि वह एक व्यापक, उदार और गठबंधन में सरकार बनाना चाहते हैं और उसकी अगुवाई करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, “इजराइल पर थोपे गए चुनाव में जनता ने मतदान किया और स्पष्ट संदेश दिया.”

गैंट्ज ने कहा कि इजराइल की जनता पिछले चुनाव के बाद भी गठबंधन सरकार चाहती थी.

इससे पहले 69 वर्षीय नेतन्याहू ने कहा था कि वह दक्षिणपंथी सरकार बनाना चाहते थे, लेकिन चुनाव परिणाम दिखाते हैं कि यह संभव नहीं है.

इसके बाद नेतन्याहू ने 60 वर्षीय गैंट्ज से प्रक्रिया शुरू करने के लिए जल्द से जल्द मिलने को कहा.

उन्होंने कहा, “बेनी, मैं आपसे मिलता हूं. आज एक व्यापक गठबंधन वाली सरकार बनाने की जिम्मेदारी हम पर है. देश हमसे, हम दोनों से मिलकर काम करने की उम्मीद करता है. आज मिलते हैं. किसी भी समय मिल सकते हैं. ताकि यह प्रक्रिया शुरू हो सके जिसकी हमसे इस बार अपेक्षा है.”

सबसे पहले अप्रैल में चुनाव हुआ था जिसमें सरकार बनाने के लिए कोई गठजोड़ नहीं बना पाने के बाद 69 वर्षीय नेतन्याहू ने दूसरे चुनाव की घोषणा की थी.


Big News