न्यूजीलैंड ने सेमी-ऑटोमेटिक हथियारों की बिक्री पर रोक लगाई


New Zealand bans assault weapons, triggering similar calls in US

 

न्यूजीलैंड की सरकार ने असाल्ट राइफलों और सेमी-ऑटोमेटिक हथियारों पर रोक लगा दी है. प्रधानमंत्री जेसिंडा ने बताया कि इन हथियारों के प्रयोग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह घोषणा कर रही हूं कि न्यूजीलैंड सभी सेमी ऑटोमेटिक हथियारों की बिक्री पर रोक होगी. हम सभी असॉल्ट राइफलों पर भी प्रतिबंध लगाते हैं.’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि उच्च क्षमता वाली मैगजीन और राइफल से की जाने वाली गोलीबारी को तीव्र बनाने वाले सभी डिवाइस को बेचने पर भी प्रतिबंध होगा.

उन्होंने कहा, ‘‘कम शब्दों में यह कह सकती हूं कि गत शुक्रवार के आतंकी हमले में इस्तेमाल किए गए हर सेमी-ऑटोमेटिक हथियार पर अब प्रतिबंध रहेगा.’’

हाल ही में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में की गई गोलीबारी में 50 लोगों की मौत हो गई थी. हमलावर आस्ट्रेलियाई नागरिक है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.


ताज़ा ख़बरें