न्यूजीलैंड: मस्जिद हमले का आरोपी कोर्ट में पेश


New Zealand shooting suspect appears in Christchurch court

 

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में मस्जिदों पर हमला करने वाले आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया. ऑस्ट्रेलिया में जन्मे ब्रेंटन टारेंट (28) पर कल इलाके की दो मस्जिदों में गोलीबारी करने और 49 लोगों की मौत का आरोप है.

आज कोर्ट में सुनवाई के दौरन जज ने आरोपी के खिलाफ हत्या के आरोप तय किए. अधिकारियों का कहना है कि हत्या के साथ आरोपी पर और भी गंभीर आरोप लगाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा, सुरक्षा कारणों के चलते कोर्ट की कार्रवाई बंद कमरे में हुई.

हमलावर ने जमानत की कोई अर्जी नहीं दी है. पांच अप्रैल को होने वाली अगली सुनवाई तक आरोपी को हिरासत में रखा जाएगा.

हमले में घायल चार वर्षीय बच्चे सहित 42 लोगों का इलाज फिलहाल जारी है.

इस बीच न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने हमले के वैश्विक स्तर पर पड़े प्रभाव को रेखांकित करते हुए कहा कि उनकी सरकार हमले के बाद पड़े प्रभाव से निपटने के लिए ‘‘पाकिस्तान, तुर्की, सऊदी अरब, बांग्लादेश, इंडोनेशिया और मलेशिया’’ के महावाणिज्य अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है.

देश के बंदूक संबंधी कानूनों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह इसमें बदलाव करने को तैयार हैं.

अर्डर्न ने कहा कि हमलावर ने नवम्बर 2017 में ‘श्रेणी ए’ के बंदूक लाइसेंस हासिल कर हमले के लिए हथियार खरीदने शुरू किए थे.

उन्होंने कहा, ‘‘यह मात्र तथ्य है कि इस व्यक्ति ने बंदूक लाइसेंस हासिल कर लिया था और उस स्तर तक के हथियार हासिल कर लिए थे….जाहिर है मुझे लगता है कि लोग बदलाव की मांग करेंगे, और मैं इसे करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.’’


ताज़ा ख़बरें