बीजेपी नेता बेशर्मी से आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं: सीपीएम नेता


nilotpal basu writes to cec on brazen violation of mcc by bjp leadership

 

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) के पोलित ब्यूरो सदस्य नीलोत्पल बसु ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी समेत बीजेपी के शीर्ष नेता पूरी बेशर्मी से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं.

नीलोत्पल बसु ने मुख्य चुनाव आयुक्त को याद दिलाते हुए लिखा है कि पार्टी ने ‘मिशन शक्ति’ के दौरान भी पीएम के राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की थी. बसु ने पूछा है कि क्या प्रधानमंत्री जो खुद बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार हैं, चुनाव के दौरान अपने पद का प्रयोग मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए कर सकते हैं?

बसु ने अपने पत्र में लिखा है कि पब्लिक ब्रॉडकास्टर डीडी न्यूज ने पीएम के “मैं भी चौकीदार” कार्यक्रम को लाइव देखने के लिए ट्वीट किया. यह साफ-साफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.

नीलोत्पल बसु ने आगे लिखा है सत्ताधारी दल बीजेपी ने बालाकोट और उसके बाद उपजी परिस्थितियों का प्रयोग अपने चुनावी फायदे के लिए करने की कोशिश की. इसका संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने सेना और सैनिकों का प्रयोग चुनावी प्रचार के दौरान करने से मना कर दिया. यह एक अच्छा कदम था. लेकिन 1 अप्रैल को गाजियाबाद में हुई रैली में योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सेना के मोदी की सेना बताकर आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

बसु ने आगे लिखा है कि प्रधानमंत्री सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाकर आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. बसु ने लिखा है कि वर्धा की एक रैली में पीएम ने एनआईए कोर्ट की तरफ से एक मामले में निकाले गए निष्कर्ष को संदर्भ बनाया और इस मामले के आरोपी को पूरे हिंदू समुदाय का प्रतिनिधि बताकर सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने की कोशिश की है.

अंत में नीलोत्पल बसु ने आशंकित होते हुए लिखा है कि उनके विचार में आचार संहिता का यह उल्लंघन समूचे सामाजिक ताने-बाने तोड़ने की ताकत रखता है. इसके साथ ही उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त से आदर्श आचार संहिता की पवित्रता को बनाए रखने और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है.


ताज़ा ख़बरें