केरल में निपाह वायरस का सिर्फ एक मामला सामने आया, कोई मौत नहीं


nipah virus case confirm in kerala

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि केरल के एर्णाकुलम जिले में निपाह वायरस का एक मामला सामने आया है. हालांकि उन्होंने बीमारी से अब तक कोई मौत होने से इनकार किया है.

हर्षवर्धन ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि जून के पहले सप्ताह में निपाह वायरस के संक्रमण का मामला सामने आया था. इलाज के बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उन्होंने बताया कि राज्य में निपाह वायरस के कुल 50 संदिग्ध मरीजों की पहचान की गयी थी और परीक्षण में इन सभी में इस वायरस का संक्रमण नहीं होने की पुष्टि हुई.

हर्षवर्धन ने बताया कि एक प्रकार के चमगादड़ से फैलने वाले निपाह वायरस के संक्रमण का पता चलते ही पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाइरॉलजी के एक दल को तत्काल प्रभाव से नमूना एकत्र करने के लिए भेजा गया.

चमगादड़ों से एकत्र 36 नमूनों में से 12 में निपाह का संक्रमण पाया गया.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक निपाह वायरस इंसानों में चमगादड़ और सुअरों के जरिए फैलता है. संक्रमित व्यक्ति से यह दूसरे व्यक्तियों में फैलता है. यह बीमारी हवा के जरिए फैलती है.

जून 2018 में केरल के कोझिकोड में पहला निपाह वायरस का मामला सामने आया था. पिछले साल इस बीमारी से एक नर्स सहित 17 लोगों की जानें गईं थीं.


ताज़ा ख़बरें