दोनों मोदी को लगता है कि वे कानून से ऊपर हैं: राहुल गांधी


Rahul Gandhi wrote an open letter after resigning as Congress President

 

अरबों रुपये की बैंक जालसाजी के आरोपी नीरव मोदी के लंदन में रहने और वहां की सड़कों पर सरेआम घूमने से जुड़ी खबर मीडिया में आ रही हैं. इन खबरों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीरव में समानता का आरोप लगाया है.

राहुल गांधी ने दावा किया कि एक दिन दोनों को न्याय का सामना करना पड़ेगा.

गांधी ने ट्वीट कर कहा, “लंदन में भगोड़े नीरव मोदी का वीडियो उसके और उसके भाई प्रधानमंत्री मोदी के बीच की विचित्र समानता को दिखाता है. दोनों ने भारत को लूटा और दोनों को मोदी कहा जाता है.”

उन्होंने दावा किया, “दोनों किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार करते हैं. दोनों को लगता है कि वे कानून से ऊपर हैं. दोनों न्याय का सामना करेंगे.”

दरअसल ब्रिटेन के एक बड़े अखबार ने अपनी खबर में दावा किया है कि नीरव मोदी लंदन में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहता है. और वहां की सड़कों पर घूमता है.

अखबार की ओर से जारी एक वीडियो में नीरव रिपोर्टर के सवालों पर बार-बार ‘नो कमेंट’ कहता दिखाई दे रहा है.


ताज़ा ख़बरें