नीरव मोदी की ब्रिटेन में न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ी


New evidence submitted by India to dismiss Nirav Modi's bail plea36039-2

 

भगोड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी को 17 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मोदी पर भारत में पंजाब नेशनल बैंक के साथ दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का केस है.

नीरव मोदी वीडियो लिंक के जरिए लंदन की जेल से वेस्टमीनिस्टर की मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुए. अगली सुनवाई 11 से 15 मई के बीच 2020 में होगी.

जस्टिस टैन इकरम ने 22 अगस्त को हुई पिछली सुनवाई में कहा था कि आज कोई प्रगति नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने निर्देश दिए थे कि प्रत्यर्पण मामले में 11 मई 2020 से प्रस्तावित 5 दिन की ट्रायल की पुष्टि की जाए.

फरवरी में प्रत्यर्पण मुकदमे से पहले उन पर प्रबंधन सुनवाई का भी एक मामला चल सकता है.

नीरव को वैंड्सवर्थ की जेल में रखा गया है, जिसे इंग्लैंड की सबसे भरी हुई जेल माना जाता है.

उन्हे स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने 19 मार्च को प्रत्यर्पण वारंट से गिरफ्तार कर लिया था. वह तभी से जेल में हैं.


ताज़ा ख़बरें