एनडीए के रात्रिभोज में जुटे घटक दलों के नेता


narendra modi arrives for nda dinner at ashoka hotel delhi

 

दिल्ली के अशोका होटल में आयोजित रात्रिभोज में एनडीए नेताओं के आने का सिलसिला जारी है. चुनाव के नतीजे आने से पहले घटक दलों के लिए आयोजित रात्रिभोज काफी अहम माना जा रहा है. नरेंद्र मोदी अशोका होटल पहुंचे जहां बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने उनका स्वागत किया.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य रात्रिभोज में पहुंचे हैं.

एनडीए के इस रात्रिभोज में पूरा बादल पर‍िवार पहुंचा है. अकाली दल के मुख‍िया प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर भी रात्रिभोज में शामिल रहे.

इसके साथ ही एआईडीएमके के ई पलानीसामी और ओ पनीरसेल्वम, पीएमके के अंबुमनी रामदास, डीएमडीके की प्रेमलता रात्रिभोज के लिए पहुंच गए हैं.

इससे पहले लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने के पूर्वानुमान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों से बीजेपी मुख्यालय में मुलाकात की और उनका आभार प्रकट किया.

‘आभार मिलन’ नाम से आयोजित की गई इस बैठक के दौरान मोदी ने लोकसभा चुनाव के प्रचार को एक तीर्थयात्रा से जोड़ते हुए कहा कि यह चुनाव अन्य चुनाव से अलग रहा क्योंकि इसे अकेले पार्टी ने नहीं बल्कि जनता ने लड़ा.

बीजेपी ने प्रधानमंत्री के हवाले से कहा ‘‘मैंने कई चुनाव देखे हैं लेकिन यह चुनाव राजनीति से परे है। इसे जनता ने लड़ा. मैंने कई विधानसभा चुनाव और पिछले लोक सभा चुनाव में प्रचार अभियान में हिस्सा लिया है. इस दौरान देशभर का दौरा भी किया, इस बार का चुनाव प्रचार मुझे ऐसा लगा कि जैसे तीर्थयात्रा हो.’’

बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित एनडीए सरकार में घटक दलों के मंत्री भी शामिल हुए. ‘स्वागत एवं आभार मिलन समारोह’ नाम से आयोजित इस बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, रामविलास पासवान, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, राधामोहन सिंह, हरसिमरत कौर बादल और अनुप्रिया पटेल आदि शामिल हुए.


ताज़ा ख़बरें