कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं: मायावती


mayawati breaks up with sp announces to fight all election alone

 

बसपा प्रमुख मायावती ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की राजनीतिक  प्राथमिकताएं कांग्रेस से एकदम भिन्न हैं और दोनों दलों के बीच कोई गठबंधन नहीं है.

उन्होंने कांग्रेस द्वारा सपा बसपा रालोद गठबंधन के लिये सात सीटें छोड़े जाने कहा कि कांग्रेस जबर्दस्ती यूपी में गठबंधन हेतु सात सीटें छोड़ने का भ्रम ना फैलाएं, वह प्रदेश की पूरी अस्सी सीटों पर लड़ने के लिए स्वतंत्र है .

रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने प्रदेश की सात सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशियों के खिलाफ उम्मीदवार न उतारने का ऐलान किया था .

बसपा सुप्रीमो ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा कि ”बीएसपी एक बार फिर स्पष्ट कर देना चाहती है कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कांग्रेस पार्टी से हमारा कोई भी किसी भी प्रकार का तालमेल या गठबंधन आदि बिल्कुल नहीं है. हमारे लोग कांग्रेस पार्टी द्वारा आए दिन फैलाये जा रहे किस्म-किस्म के भ्रम में कतई ना आएं.”

उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि ”कांग्रेस यूपी में भी पूरी तरह से स्वतंत्र है कि वह  सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करके अकेले चुनाव लड़े अर्थात हमारा यहां बना गठबंधन अकेले बीजेपी को पराजित करने में पूरी तरह से सक्षम है. कांग्रेस जबर्दस्ती यूपी में गठबंधन हेतु सात सीटें छोड़ने की भ्रान्ति ना फैलाये.”

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष राजबबर ने रविवार को ऐलान किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में वह सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के लिए सात सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी .

राज बब्बर ने रविवार को यहां संवाददाताओं को बताया था कि सपा-बसपा-रालोद के लिए सात सीटें हम छोड रहे हैं . इनमें मैनपुरी, कन्नौज और फिरोजाबाद शामिल हैं . इसके अलावा पार्टी उन सीटों पर किसी प्रत्याशी को नहीं उतारेगी, जिन पर बसपा सुप्रीमो मायावती, रालोद प्रमुख अजित सिंह और उनके बेटे जयंत के लडने की उम्मीद है .

उन्होंने कहा कि गठबंधन ने रायबरेली और अमेठी सीटें कांग्रेस के लिए छोडी हैं . उसी क्रम में हम गठबंधन के लिए सात सीटें छोड़ रहे हैं .

बब्बर ने बताया कि कांग्रेस ने गोण्डा और पीलीभीत सीटें अपना दल को देना तय किया है .

उन्होंने बताया था कि कांग्रेस ने जन अधिकार पार्टी के साथ चुनावी समझौता किया है . पांच सीटों पर जन अधिकारी पार्टी के प्रत्याशी होंगे जबकि दो सीटों पर जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी कांग्रेस के निशान पर चुनाव  लड़ेंगे.


ताज़ा ख़बरें