इथियोपिया: विमान हादसे में सभी 157 सवार मारे गए


no survivor from crased ethiopian airline plane

  प्रतीकात्मक चित्र

इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाब से नेरोबी जा रहा विमान 10 मार्च की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

इथियोपियन एयरलाइंस के सीईओ तेवोल्दे जबरेमरियम और केन्या के परिवहन मंत्री जेम्स मचारिया ने कहा कि जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है उसमें भारत,कनाडा, चीन, अमेरिका समेत अनेक देशों के नागरिक सवार थे. इस विमान ने अदीस अबाबा से उड़ान भरी थी.

इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद ने ट्वीट कर दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

अदीस ने लिखा, “इथियोपिया के लोग और सरकार विमान दुर्घटना में मारे गए लोग और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है. बोइंग 737 में सवार सभी नागरिक मारे गए. इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने प्रिय लोगों को खोया है मेरी उनसे गहरी संवेदना है.”

इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में केन्या के 32 और इथियोपिया के नौ नागरिकों की मौत हुई है.

हालांकि अब बताया जा रहा है कि इस हादसे में केन्या और इथियोपिया के अलावा कनाडा के 18 और चीन,अमेरिका और इटली के आठ-आठ, फ्रांस और ब्रिटेन के सात-सात, मिस्र के छह, नीदरलैंड के पांच और भारत तथा स्लोवाकिया के चार-चार नागरिकों की मौत हुई है.

एयरलाइन ने कहा कि विमान में 157 लोग सवार थे. नए बोइंग 737-800 मैक्स विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के क्या कारण हैं? यह बात अभी साफ नहीं है.


ताज़ा ख़बरें