विलियम कालिन, ग्रेग सेमेंजा और पीटर रैटक्लिफ को चिकित्सा में नोबेल पुरस्कार


NobelPrize in Medicine has been awarded jointly to William G. Kaelin Jr, Sir Peter J. Ratcliffe and Gregg L. Semenza

  https://twitter.com/NobelPrize

अमेरिकी अनुसंधानकर्ताओं विलियम कालिन और ग्रेग सेमेंजा तथा ब्रिटेन के पीटर रैटक्लिफ को चिकित्सा क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार दिया गया है.

नोबेल असेंबली ने कहा कि इन अनुसंधानकर्ताओं को यह पुरस्कार चिकित्सा क्षेत्र में उनकी महत्वपूर्ण खोज के लिए दिया गया है.

ज्यूरी ने कहा, ‘‘उन्होंने (अनुसंधानकर्ताओं) हमारी इस समझ के लिए आधार तैयार किया कि किस तरह ऑक्सीजन के स्तर कोशिकीय चयापचय और शारीरिक कार्यप्रणाली को प्रभावित करते हैं.’’

इसने कहा, ‘‘इस खोज ने एनीमिया, कैंसर और अन्य कई रोगों से लड़ने के लिए नई रणनीतियों का मार्ग प्रशस्त किया है.’’

कैरोलिंस्का इंस्टीट्यूटेट ने एक बयान में बताया कि तीनों 90 लाख क्रोनोर (9,18,000 डॉलर) की नकद राशि बराबर साझा करेंगे.

इसमें कहा गया कि तीनों वैज्ञानिकों की इस महत्वपूर्ण खोज का शरीर विज्ञान के लिए बुनियादी महत्व है और इससे एनीमिया (रक्तालप्ता), कैंसर तथा अन्य कई बीमारियों से लड़ने की नयी रणनीतियों का रास्ता साफ हुआ है.


ताज़ा ख़बरें