चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की बहन और बेटे को आयकर विभाग का नोटिस


Notice of Income Tax Department along with wife of Election Commissioner Ashok Lavasa, his sister and son

 

चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की पत्नी नोवेल सिंघल लवासा के साथ-साथ उनकी बहन शकुंतला लवासा और बेटे अबीर लवासा को भी आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है. बच्चों की डॉक्टर शकुंतला लवासा को अगस्त महीने में आयकर विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया. आयकर विभाग ने नॉरिश ऑर्गेनिक फूड लिमिटेड की एकाउंट बुक का सर्वेक्षण किया है. लवासा के बेटे अबीर लवासा इसके निदेशक हैं और कंपनी के शेयर में हिस्सेदारी रखते हैं.

नोवेल सिंघल लवासा पूर्व बैंकर हैं और कई कंपनियों की निदेशक रह चुकी हैं.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने अबीर लवासा के हवाले से लिखा है कि आयकर विभाग ने नॉरिश ऑर्गेनिक को नोटिस भेजा है. अगस्त के पहले सप्ताह में कंपनी के बुक ऑफ एकाउंट का सर्वे किया गया. इसके बाद से विभाग की ओर से कुछ भी नहीं भेजा गया है.

अशोक लवासा ने चुनाव आयोग की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लोकसभा चुनाव में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के पांच मामलों में क्लीन चिट दिए जाने का विरोध किया था. लवासा उन तीन आयुक्तों में एक थे जिन्होंने क्लीन चिट दी थी.

आयकर विभाग अशोक लवासा के गुड़गांव स्थित चार मंजिला बिल्डिंग को बनाने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी रुपाली बेल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड से पूछताछ कर चुका है. हालांकि कंपनी के डायरेक्टर सत्य प्रिय त्यागी ने इसपर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. उनकी पत्नी के मुताबिक आयकर विभाग के अधिकारी 22 अगस्त को उनके घर पर आ चुके हैं.


Big News