विकेटकीपर के तौर पर अब पहली पसंद नहीं होंगे धोनी


dhoni moves to supreme court in Amrapali group clash

 

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिटायमेंट की चर्चाओं पर अभी विराम नहीं लगा है लेकिन खबर है धोनी वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हैं.

विकेटकीपर और बल्लेबाज धोनी ने अपने करियर का यह चौथा और आखिरी विश्व कप खेला. माना जा रहा था कि धोनी विश्व कप के बाद अपने रिटारमेंट की घोषणा कर सकते हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि टीम फिलहाल इस बदलाव के लिए तैयार नहीं है ऐसे में उनकी जगह अन्य खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा. साथ आईपीएल के लिए किए गए करार के चलते भी फिलहाल वो अगले एक साल तक टीम का हिस्सा बने रहेंगे.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि धोनी वेस्टइंडीज में होने वाली तीन एकदिवसीय मैच श्रृंखला और तीन टी20 मैचों का हिस्सा नहीं रहेंगे.

अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि धोनी वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जा रहे हैं. आगे भी भारत में या विदेशी दौरों के दौरान धोनी विकटकीपर के तौर पर टीम में पहली पसंद नहीं होंगे. विकेटकीपर के तौर पर अब रिषभ पंत को प्राथमिकता दी जाएगी और यह तब तक चलेगा जब तक वो खुद को खेल में बेहतर नहीं ढाल लेते. इस दौरान वो रिषभ की मदद करेंगे. वो शीर्ष 15 में शामिल हो सकते हैं लेकिन प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं रहेंगे.

सूत्रों ने बताया कि “उन्होंने खुद को खिलाड़ी के रूप में साबित किया है. वो टीम से जाएंगे लेकिन अभी इतनी जल्दी क्या है. टीम को अभी उनकी सलाह और साथ की जरूरत है.”

विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक टीम में पंत से सीनियर हैं. विश्व कप के दौरान कुछ खिलाड़ियों को चोट की शिकायत के चलते कार्तिक आखिर के मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे थे. तमिलनाडु से आने वाले कार्तिक टीम में पूरी तरह धोनी की जगह नहीं लेंगे. फिलहाल वो टीम का हिस्सा बने रहेंगे हालांकि उनकी भूमिका सेलेक्टर तय करेंगे.

वो कहते हैं कि “पंत इस साल अक्टूबर में 22 साल के हो जाएंगे. अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होने जा रहा है. उन्होंने खेल के लिए सही जज्बा दिखाया है, उन्हें अपने खेल को और अधिक बेहतर बनाना है. एक साल इस बदलाव के लिए अच्छा है.”

2018 में धोनी ने आईपीएल के लिए फ्रेंचाइजी के साथ तीन साल का करार किया था. ऐसे में संभव है कि धोनी करार रहने तक या अगले एक साल तक अपने रिटायरमेंट की घोषणा ना करें. आईपीएल से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया, “धोनी अचानक अपने जाने की घोषणा नहीं करेंगे. वो सुपर किंग्स के अहम खिलाड़ी हैं. टीम के साथ-साथ उन्हें अपनी आईपीएल टीम में भी बदलाव पर गौर करना होगा. आखिरकार वो पिछले एक दशक से टीम का हिस्सा रहे हैं.”


Big News