इस साल के अंत तक भारत में होंगे 62.70 करोड़ इंटरनेट यूजर्स


number of internet users will increase by 62.70 by the end of this year

 

ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने से पहली बार देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 56.60 करोड़ के पार हो गयी है. साथ ही अनुमान है कि साल 2019 में देश में इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या दहाई अंक की वृद्धि के साथ बढ़कर 62.70 करोड़ पर पहुंच जाएगी. बाजार शोध एजेंसी कंटर आईएमआरबी की रिपोर्ट से इस बात की जानकारी मिली.

एजेंसी ने आईक्यूब 2018 की रिपोर्ट में कहा कि देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या में 18 फीसदी की दर से वृद्धि दर्ज की गयी है. यह कुल आबादी का 40 प्रतिशत है.

एजेंसी ने अनुमान लगाया कि 2019 में इंटरनेट का उपयोग करने वालों की संख्या में दहाई अंकों में वृद्धि होगी और 2019 के अंत तक संख्या 62.70 करोड़ पर पहुंच जाएगी.

रिपोर्ट में कहा गया कि इनमें 87 फीसदी यानी 49.30 करोड़ लोग इंटरनेट का नियमित उपयोग करने वाले हैं. नियमित उपयोगकर्ता उन लोगों को कहा जाता है जिन्होंने पिछले 30 दिन में इंटरनेट का इस्तेमाल किया हो.
करीब 29.30 करोड़ नियमित उपयोगकर्ता शहरी क्षेत्रों में हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 20 करोड़ नियमित इंटरनेट उपयोग करने वाले शामिल हैं.

एजेंसी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में 2018 में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या सात फीसदी की दर से बढ़कर 31.50 करोड़ पर पहुंच गयी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक अब इंटरनेट अपनाने की शुरूआत ग्रामीण क्षेत्र कर रहे हैं. पिछले साल ग्रामीण क्षेत्र में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 35 फीसदी बढ़ी है.

रिपोर्ट में कहा गया कि ग्रामीण भारत में अभी 25.10 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं जिनके 2019 के अंत तक बढ़कर 29 करोड़ हो जाने का अनुमान है.

राज्यों के मामले में शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बिहार में इंटरनेट यूजर्स की संख्या सर्वाधिक 35 फीसदी बढ़ी है. कुल इंटरनेट यूजर्स में महिलाओं की भी 42 फीसदी हिस्सेदारी है.


ताज़ा ख़बरें