ओमान की खाड़ी में तेल टैंकरों पर हमला, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल


iran tried to capture british oil tanker

  google map

ओमान की खाड़ी से तेल लेकर गुजर रहे टैंकर में विस्फोट की खबरें आ रही हैं. ब्रिटेन आधारित वेबसाइट यूके एक्सप्रेस के मुताबिक ब्रिटेन के समुद्री सुरक्षा समूह ने इसकी सूचना दी है. इसके बाद अमेरिकी नेवी ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि इन टैंकरों पर हमला किया गया है.

खबरों के मुताबिक दो टैंकरों में विस्फोट हुआ है. जिनसे इन्हें काफी क्षति पहुंची है. इन हमलों की खबर के बाद कच्चे तेल के मूल्यों में चार फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.

ताजा खबरों के मुताबिक इन तेल टैंकरों पर मार्शल आइलैंड और पानामा के झंडे लगे हुए थे. इनमें से पहले टैंकर का मालिकाना हक नार्वे की एक कंपनी के पास है.

उधर ईरानी मीडिया ने भी खबरों की पुष्टि की है, लेकिन किसी तरह के सबूत होने से इनकार किया है.

ओमान की खाड़ी के इस क्षेत्र में आजकल तनाव बना हुआ है. ये तनाव अमेरिका और ईरान के बीच चल रही तनातनी के बाद काफी चरम पर पहुंच गया है.

ईरान की ओर से उत्पन्न कथित खतरे का मुकाबला करने के लिए फारस की खाड़ी में अमेरिका एक विमानवाहक पोत और बी-2 बमवर्षक विमानों की तैनाती कर रहा है.

इस हमले से करीब एक महीने पहले ही सऊदी अरब ने उसके टैंकरों पर हमला होने की बात कही थी, और इसका आरोप ईरान पर लगाया गया था. तब सऊदी ने कहा था कि खाड़ी में रहस्यमय हमले में उसके दो तेल टैंकरों को काफी नुकसान पहुंचा था.


Big News