एनडीए की ओर से ओम बिड़ला होंगे लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार


om birla said to be nda Nominee For Lok Sabha Speaker’s Post

 

एनडीए ने बीजेपी सांसद ओम बिड़ला को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. बिड़ला राजस्थान से लोकसभा सदस्य के रूप में चुने गए हैं. वे दो बार सांसद रह चुके हैं.

बीजेपी की अगुआई वाली मोदी सरकार को लोकसभा में बहुमत प्राप्त है, इस लिहाज से बिड़ला का लोकसभा अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय है.

बिड़ला इस पद पर सुमित्रा महाजन का स्थान लेंगे. सुमित्रा महाजन नौ बार सांसद रह चुकी हैं. इस पद के लिए बुधवार को मतदान होना तय है.

आज नामांकन का आखिरी दिन है, लेकिन विपक्ष ने अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है.

इस पद पर चयन के लिए अकसर पुराने सदस्यों को चुना जाता है. इस नजरिए से बिड़ला लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए काफी नए उम्मीदवार हैं.

इससे पहले भी एक बार ऐसा हो चुका है, जब 2002 में मनोहर जोशी को लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया था. उस समय वो पहली संसद में चुनकर आए थे. उन्होंने जीएमसी बालायोगी का स्थान लिया था, जिनकी एक हवाई दुर्घटना में मौत हो गई थी.


ताज़ा ख़बरें