अमीरों ने ज्यादा खरीदा इलेक्टोरल बॉन्ड, एक करोड़ मूल्य के 91 फीसदी बॉन्ड


one crore rupees denomination in electoral bonds accounted for 91 per cent

  pixabay.com

द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चुनिंदा ब्रांच में कुल 12 फेज में से 11 फेज में बेच गए 91 फीसदी बॉन्ड एक करोड़ रुपये मूल्य के थे.

सेवानिवृत कमांडर लोकेश बत्रा को आरटीआई एक्ट से मिले दस्तावेजों के अनुसार एक मार्च 2018 से 24 जुलाई 2019 के बीच बेचे गए कुल बॉन्ड में 99.7 फीसदी हिस्सा एक करोड़ रुपये से 10 लाख रुपये के मूल्य के बॉन्ड का है.

वहीं 15 करोड़ छह लाख रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड एक हजार, 10 हजार और एक लाख रुपये मूल्य के थे. अधिक मूल्य के बॉन्ड की ज्यादा बिक्री दिखाती है कि अधिकतर पैसा समाज के अमीर तबकों से आया.

12 चरणों के दौरान चार शहरों में सबसे अधिक 83 फीसदी इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे गए. इनमें एसबीआई की मुबंई, कोलकाता, नई दिल्ली और हैदराबाद ब्रांच शामिल है. दस्तावेजों से पता चलता है कि 80 फीसदी इलेक्टोरल बॉन्ड नई दिल्ली में इनकैश किए गए.


Big News