अमेरिका: यहूदी धर्मस्थल पर गोलीबारी में एक की मौत तीन घायल


One dead, three injured in US synagogue shooting

  फाइल फोटो

अमेरिका के कैलीफोर्निया में एक यहूदी धर्मस्थल के सामने हुई गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई है. तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घायलों में एक पुजारी भी है.

छह महीने पहले हुई एक ऐसी घटना में 16 लोगों की मौत हो गई थी. उस घटना में पिट्सबर्ग में एक यहूदी धर्मस्थल में गोलीबारी हुई थी. ये अमेरिका में अब तक यहूदियों पर हुआ सबसे बड़ा हमला था.

सेंट डियागो काउंटी के आधिकारिक सूत्रों ने बताया, “गोलीबारी के दौरान चार लोग घायल हुए थे, जिन्हें पालीमर अस्पताल ले जाया गया. घायलों में से एक की मौत हो गई और तीन अन्य की हालत स्थिर है.”

खबरों के मुताबिक घायलों में एक किशोर महिला और तीन व्यक्ति शामिल हैं. जबकि एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है.

पुलिस के मुताबिक हमलावर एक 19 साल का युवक था, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उसकी सोशल मीडिया गतिविधियों की भी जांच की जा रही है.

बताया जा रहा है कि इस हमले में एआर-15 असॉल्ट राइफल का प्रयोग किया गया. ये वही बंदूक है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर हमलों में किया गया है. इसके चलते अमेरिका में लंबे समय से इस पर रोक लगाने को लेकर बहस चल रही है.

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने घटना को लेकर गहरी संवेदना जताई है. ट्रंप ने कहा, “इस वक्त ये हेट क्राइम जैसा लग रहा है, लेकिन मेरी सहानुभूति इस घटना से प्रभावित लोगों के साथ है, हम इसकी तह तक जाएंगे.”

उधर विपक्षी डेमोक्रेट नेता अलेकसैन्ड्रिया ओकैसियो कोर्टेज ने कहा है कि गोलीबारी का समाचार मिलने के बाद उन्हें बहुत दुख हुआ. उन्होंने कहा, “अपने पड़ोसियों के लिए प्यार और सुरक्षा हमारा कर्तव्य है.”


Big News