बंगाल में तृणमूल, बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष में एक की मौत, कई घायल


One killed, many injured among Trinamool, BJP workers in conflict in Bengal

 

पश्चिम बंगाल में शनिवार को कुछ जगहों से हिंसक घटनाओं की खबरें आईं जिनमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कई घायल हो गए. हिंसा के बाद राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने राज्य में शांति बनाये रखने की अपील की है.

नादिया जिले के चाकडाहा कस्बे में 25 मई की रात बीजेपी के एक 23 वर्षीय कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बीजेपी का आरोप है कि घटना में तृणमूल कांग्रेस के लोगों का हाथ है.

पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर कई जगहों पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में रेलवे पटरियों को अवरुद्ध किया.

अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की घटनाएं सामने आईं हैं.

तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उसके कई पार्टी दफ्तरों पर या तो कब्जा कर लिया है या उनमें तोड़फोड़ की है.

यह भी पढ़ें:  ममता बनर्जी की मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश

पार्टी सूत्रों ने कहा कि कूचबिहार के सिताई, उत्तर 24 परगना के तीतागढ़ और कोलकाता के पास न्यू टाउन में बीजेपी समर्थकों ने कथित तौर पर तृणमूल कार्यकर्ताओं की पिटाई थी.

कूचबिहार में तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाकशिरहाट, महिशकुची, रामपुर और शालबारी में उसके दफ्तरों में तोड़फोड़ की है.

सीतलकुची के तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष आबिद अली मिया ने कहा, ‘‘नतीजे आने के बाद से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने या तो हमारे पार्टी दफ्तरों पर ताला डाल दिया है या उनमें तोड़फोड़ की है या आग लगा दी है.’’

कूचबिहार में बीजेपी के निशीथ प्रमाणिक ने तृणमूल के परेश अधिकारी को हराया है.

दूसरी तरफ बीजेपी ने आरोप लगाया कि जिले के बाकशिरकुटी में एक विजय जुलूस के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यकताओं पर हमला किया.

तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को खारिज किया है लेकिन बीजेपी का कहना है कि उसके अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को लाठियों से पीटा गया.

उक्त जिले के सिताई में, बांकुरा जिले के सालतोरा और पांचमुरा में, बैरकपुर लोकसभा सीट के तहत आने वाले भाटपारा और काकिनाडा इलाकों में दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और हिंसा की खबरें आई हैं.

बैरकपुर में बीजेपी के अर्जुन सिंह ने तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी को हरा दिया है.

तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि काकिनाडा में अर्जुन सिंह के समर्थकों ने पार्टी दफ्तरों पर कब्जा कर लिया है. पुलिस ने कहा कि हालात पर काबू पाने के लिए बलों को तैनात किया गया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीजपुर और नैहाटी में भी कथित बीजेपी कार्यकर्ताओं पर तृणमूल के लोगों की बाइकों को आग के हवाले करने, दुकानों में तोड़फोड़ करने और घरों को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगे हैं.

उधर जादवपुर लोकसभा सीट के तहत आने वाले भानगढ़ में माकपा समर्थकों के कई घरों पर हमले किये गये. तृणमूल कांग्रेस के लोगों पर इसका आरोप लगा है. माकपा विधायक सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि तृणमूल नेता अराबुल इस्लाम के समर्थकों ने घरों में तोड़फोड़ की.

हालांकि इस्लाम ने आरोपों को खारिज कर दिया.

कोलकाता के नरेंद्रपुर से भी हिंसा की खबरें हैं.

राज्य में केंद्रीय बलों की 200 कंपनियां तैनात है. उसके बाद भी हिंसा की खबरें आई हैं.

राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने शनिवार को राज्य की जनता से शांति बनाये रखने की अपील की है.

राज्यपाल ने एक बयान में चुनावों में भाग लेने के लिए भी जनता का आभार जताया और उनसे राज्य तथा राष्ट्र की समृद्धि और प्रगति के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया.


ताज़ा ख़बरें