झारखंड: मॉब लिंचिंग में एक की मौत, दो घायल


one lynched two injured in jharkhand

 

झारखंड के खूंटी जिले में 22 सितंबर को भीड़ ने गाय की हत्या के आरोप में तीन लोगों को पीटा. इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि जलटंडा सुअरी गांव में 22 सितंबर को सुबह करीब 10 बजे तीन व्यक्तियों पर तब हमला हुआ, जब गांव वालों ने कथित तौर पर उन्हें जानवर के कंकाल से मांस निकालते हुए देखा.

छोटानागपुर रेंज के डीआईजी होमकर अमोल वेणुकंट ने बताया, “ कलंटुस बारला, फिलिप होरो और फग्गू कच्छप नाम के तीन व्यक्ति कथित तौर पर वध के लिए प्रतिबंधित जानवर के कंकाल से मांस निकाल रहे थे. दूसरे गांव वालों ने उन्हें देख लिया और उन्हें पीटना शुरू कर दिया. बारला को गंभीर चोटें पहुंचीं और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. बाकी दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.”

झारखंड से लगातार इस तरह की मॉब लिंचिंग की खबरें आ रही हैं. ज्यादातर मामलों में पुलिस ने भीड़ की हिंसा का शिकार हुए लोगों पर ही मामला दर्ज किया है.

इसी साल अप्रैल में झारखंड के गुमला जिले के झुरमो गांव में इसी तरह का आरोप लगाकर भीड़ ने एक आदिवासी ईसाई प्रकाश लकरा को पीट-पीटकर मार डाला था. इस केस में पुलिस ने घायल प्रकाश पर ही गो-हत्या का मामला दर्ज किया था.

सितंबर में ही इसी तरह के तीन मामले राज्य में सामने आ चुके हैं. पिछले तीन सालों में झारखंड में भीड़ हिंसा में 21 लोग मारे जा चुके हैं.


ताज़ा ख़बरें