जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के अवंतिपोरा शहर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने सुबह अवंतिपोरा के बाहरी इलाके में अभियान चलाया. इसी दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.
उन्होंने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी जारी है और इसमें एक आतंकवादी मारा गया है.
प्रवक्ता के अनुसार, आतंकवादी की शिनाख्त की जा रही है और वह किस संगठन से जुड़ा था इसके बारे में पता लगाया जा रहा है.