भारत माता की जय बोलने वाले ही भारत में रह पाएंगे: धर्मेंद्र प्रधान


only those who say bharat mata ki jai can stay in india said dharmendra pradhan

 

उत्तर प्रदेश में मेरठ पुलिस अधिकारी द्वारा लोगों को पाकिस्तान जाने की चेतावनी देने वाले वीडियो के बाद अब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत माता की जय बोलने वाले ही भारत में रह सकते हैं.

आरएसएस के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 54वें राज्य सम्मेलन के मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘आज देश के सामने चुनौती क्या है? एक तरफ देश में नागरिकता… गिनती किया जाएगा की नहीं किया जाएगा? क्या उधम सिंह का बलिदान बेकार जाएगा? क्या भगत सिंह का बलिदान बेकार जाएगा? क्या नेताजी सुभाष चंद्र बोस का बलिदान बेकार जाएगा? क्या इस देश की करोंड़ों असंख्य जनता स्वतंत्रता संग्राम में इसलिए लड़ी थी कि 70 साल बाद ये देश इस विषय पर विचार करेगा कि नागरिकता के बारे में हम गिने की ना गिने? क्या इस देश को हम धर्मशाला बनाएंगे? क्या इस देश को जो आए वो रह पाएगा? भारत में भारत माता की जय कहना ही पड़ेगा. ऐसे लोग ही रह पाएंगे.’

उन्होंने कहा कि दुनिया भर में अधिकतर देशों के पास अपने नागरिकों के पंजीकरण के लिए प्रावधान है.

बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रधान ने कहा, ‘एबीवीपी जैसे संगठनों को मशीनीकरण के बीच बेरोजगारी के मुद्दे पर कोई समाधान ढूंढ़ने पर काम करना चाहिए.’

उन्होंने सवाल किया, ”क्या अब हम हमारे देश को धर्मशाला बनाने जा रहे हैं, जहां कोई भी बिना रोक-टोक के घूम सके.” बीजेपी नेता ने कहा, ”इसलिए हमें यह चुनौती स्वीकार करनी होगी और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि केवल वे लोग ही यहां रह सकें जो ‘भारत माता की जय’ कहने के लिए तैयार हैं.”


Big News