एकता के सवाल पर दिल्ली में फिर एकजुट होगा विपक्ष


opposition meet on 10 december in delhi

 

आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता की कोशिशें लगातार जारी हैं. इसी मुद्दे पर कल यानी 10 दिसंबर को दिल्ली में एक बड़ी बैठक होने जा रही है.

यह बैठक तेलगू देशम् पार्टी (टीडीपी) प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बुलाई है.

इस बैठक में कांग्रेस सहित सभी प्रमुख विपक्षी पार्टियों के हिस्सा लेने की संभावना है. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप नेता संजय सिंह के भी हिस्सा लेने की उम्मीद है.

अगर ऐसा होता है तो ये पहली बार होगा कि आम आदमी पार्टी विपक्ष की किसी बड़ी बैठक में आधिकारिक रूप से हिस्सा लेगी.

इससे पहले केजरीवाल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ किसान आंदोलन के दौरान मंच साझा कर चुके हैं.

इस आगामी बैठक में चंद्रबाबू नायडू के साथ एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान विपक्षी पार्टियां कांग्रेस के साथ मतभेदों को दूर कर बीजेपी के खिलाफ एकजुट अभियान चलाने के लिए सहमति बनाने की कोशिश करेंगे.

विपक्षी एकता के सवाल पर होने जा रही इस बैठक में अभी तक बसपा के शामिल होने की कोई सूचना नहीं है.

इसके साथ ही विपक्ष की इस आशंका को बल मिला है कि बीजेपी विपक्ष को एकजुट होने से रोकने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. वह विपक्षी दलों को सीबीआई जैसी संस्थाओं का डर दिखाकर विपक्षी एकता को तोड़ने की कोशिश कर सकती है.

राहुल गांधी समेत सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेता अभी तक प्रधानमंत्री पद के लिए किसी संयुक्त उम्मीदवार के नाम पर सहमति नहीं बना सके हैं.


Big News