दिल्ली दंगों पर विपक्षी दलों ने की राज्यसभा में चर्चा कराने की मांग


deceased numbers increased to fifty three in delhi violence

 

दिल्ली में पिछले दिनों हुए सांप्रदायिक दंगे का मुद्दा सोमवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्षी दलों ने राज्यसभा में उठाने की तैयारी की है.

सीपीएम और आप के सदस्यों ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से उच्च सदन की कार्यवाही स्थगित कर दिल्ली के दंगों के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की है. इस मुद्दे पर सीपीएम के के.के रागेश, टीके रंगराजन और आम आदमी पार्टी (आप) के संजय सिंह ने नियम 267 के तहत कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलने के बाद दूसरा चरण दो मार्च से तीन अप्रैल तक चलेगा.

रागेश द्वारा राज्यसभा सचिवालय को भेजे नोटिस में सोमवार को सदन की कार्यवाही स्थगित कर दिल्ली दंगों के मुद्दे पर सभापति से चर्चा कराने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली दंगों में 45 निर्दोष लोगों की जान चली गई और लगभग 200 लोग घायल हुए. इसे जनहित से जुड़ा गम्भीर विषय बताते हुए तीनों सदस्यों ने इस पर चर्चा कराने की मांग की है.

कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और आरजेडी सहित अन्य दलों के सदस्यों ने भी रविवार को कहा था कि वे इस मुद्दे को संसद में जोरशोर से उठाएंगे. इसके मद्देनजर संसद के दोनों सदनों की बैठक हंगामेदार रहने की आशंका है.


Big News