CAA पर OIC ने चिंता जताई, कहा संगठन नजदीकी से कर रहा है निगरानी


organisation of islamic cooperation says we are closely following developments regarding caa and nrc in india also expresses concern over ayodhya dispute

 

इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) ने रविवार को कहा कि वह भारत में मुसलमानों को प्रभावित करने वाले ताजा घटनाक्रमों की नजदीक से निगरानी कर रहा है.  संगठन ने संशोधित नागरिकता कानून एवं अयोध्या फैसले पर चिंता जाहिर की है.

इस्लामिक सहयोग संगठन 57 देशों के मुस्लिम बहुल देशों का संगठन है.

ओआईसी ने संक्षिप्त बयान जारी कर कहा, ”इस्लामिक सहयोग संगठन सचिवालय भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों को प्रभावित करने वाले ताजा घटनाक्रमों की नजदीक से निगरानी कर रहा है.”

बयान में कहा गया है कि इस्लामिक देशों के निकाय ने भारत में हाल ही में आए संशोधित नागरिकता कानून तथा अयोध्या मामले पर चिंता जतायी है.

ओआईसी ने भारत सरकार से देश के मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा उनके धार्मिक स्थालों की सुरक्षा करने का आग्रह किया है.


ताज़ा ख़बरें