बीते साल दुनिया भर में 11 करोड़ से अधिक लोग हुए भुखमरी के शिकार


Over 113 mn people across 53 countries experienced acute hunger last year: Report

  counter currents.org

दुनिया के 53 देशों के करीब 11 करोड़ 13 लाख लोगों को बीते साल घोर भुखमरी का सामना करना पड़ा. इसका कारण युद्ध, जलवायु से जुड़ी आपदाएं और अन्य आर्थिक वजहें थी.
इस बात का खुलासा संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ की एक नई रिपोर्ट में हुआ है.

खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ), विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) और यूरोपीय संघ की ‘ ग्लोबल रिपोर्ट ऑन फूड क्राइसिस 2019’ रिपोर्ट में बताया गया है कि एक करोड़ से ज्यादा लोग पिछले तीन साल से लगातार भुखमरी का सामना कर रहे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार करीब 11 करोड़ 13 लाख से ज्यादा लोग 53 देशों में घोर भुखमरी का सामना कर रहे हैं. इन्हें तत्काल खाद्य पदार्थ, पोषक आहार और आजीविका की जरूरत है.

खाद्य पदार्थ का सबसे भयावह संकट का सामना यमन, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, अफगानिस्तान, इथियोपिया, सीरिया, सूडान, दक्षिणी सूडान और उत्तरी नाइजीरिया जैसे देश कर रहे हैं.

इन देशों में कुल सात करोड़ 20 लाख लोग खाद्य संकट का सामना कर रहे हैं.


ताज़ा ख़बरें