चिली के राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लाखों प्रदर्शनकारी


over a million protesters demand chile president resignation

 

चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा के इस्तीफे और आर्थिक सुधारों की मांग के साथ शुक्रवार को 10 लाख से अधिक लोग सड़कों पर उतर आए. इसे अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन कहा जा रहा है. यहां पिछले एक सप्ताह से हिंसक प्रदर्शन जारी हैं.

राष्ट्रपति ने ट्वीट करके प्रदर्शनकारियों से कहा कि उन्होंने ‘संदेश सुन लिया है.’ साथ ही उन्होंने इन प्रदर्शनों को सकारात्मक और बदलाव का जरिया बताया है.

सैंटियागो के गवर्नर कार्ला रुबिलर ने ट्विटर पर इसे ‘एक ऐतिहासिक दिन’ करार देते हुए ‘नए चिली के सपने को दर्शाने वाले… एक शांतिपूर्ण मार्च’ के तौर पर इसकी सराहना की.

रुबिलर ने कहा कि देश भर में एक लाख से अधिक लोगों ने प्रदर्शन किया, जबकि सैंटियागो के टाउन हॉल ने पुलिस के आंकड़ों का हवाला देते हुए राजधानी में मार्च करने वालों लोगों की संख्या 8.20 लाख बताई.

चिली में लोग पिछले एक सप्ताह से बढ़ती सामाजिक-आर्थिक असमानता को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. ये लोग कम मजदूरी और पेंशन, मंहगी स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा तथा अमीर-गरीब के बीच बढ़ती खाई के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.


ताज़ा ख़बरें