दिल्ली के होटल में आग लगने संबंधी घटना में होटल मालिक गिरफ्तार
दिल्ली के करोल बाग स्थित होटल अर्पित पैलेस में आग लगने की घटना के संबंध में आरोपी होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. होटल परिसर में लगी आग के चलते 17 लोगों की मौत हो गई थी.
होटल के मालिक राकेश गोयल पर सुरक्षा से समझौता करने का आरोप है.
पुलिस ने बताया कि अपराध शाखा ने बीते शनिवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गोयल को गिरफ्तार किया है . इससे पहले दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि गोयल इंडिगो की फ्लाइट 6ई 1702 में कतर से सवार हुए हैं.
पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश देव ने बताया कि गोयल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था. इसके चलते आव्रजन अधिकारियों को सावधान किया गया था.
गोयल के यहां आगमन पर उन्हें हिरासत में लेकर अपराध शाखा को सौंप दिया. संक्षिप्त पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गोयल को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
होटल अर्पित पैलेस में लगी भयानक आग के संबंध में इसके मालिक राकेश गोयल को गिरफ्तार कर लिया गया गया है. होटल परिसर में लगी आग में 17 लोगों की मौत हो गई थी.
पुलिस ने रविवार को बताया कि अपराध शाखा ने शनिवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गोयल को गिरफ्तार किया है.
इससे पहले दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि गोयल इंडिगो की फ्लाइट 6ई 1702 में कतर में सवार हुए हैं.
पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश देव ने बताया कि गोयल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था, जिसके चलते आव्रजन अधिकारियों को सावधान किया गया.
गोयल के यहां आगमन पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया और अपराध शाखा को सौंप दिया. उन्हें संक्षिप्त पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया.
गोयल को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा.