चिदंबरम ने पूछा, बीजेपी नेताओं की हेट स्पीच पर कब बोलेंगे प्रधानमंत्री


yes bank crisis is a part of financial mismanagement under govt watch

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि वे बीजेपी नेताओं के नफरत भरे भाषणों पर कब बोलेंगे. चिदंबरम ने मोदी के बार-बार बालाकोट एयर स्ट्राइक का मुद्दा उठाने को लेकर अपनी नाराजगी जताई.

उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री जनहित से जुड़े मुद्दों पर क्यों नहीं बोलते?

चिदंबरम ने फ़िल्म अभिनेता शाहरुख खान के एक बयान का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, “यह कहने के लिए शाहरुख खान को सलाम करता हूं कि विविध होना अच्छी चीज है, लेकिन विभाजित होना अच्छी चीज नहीं है. मैं आशा करता हूं कि प्रधानमंत्री कहेंगे कि ”शानदार प्रयास शाहरुख खान.”

उन्होंने कहा, “लोग प्रधानमंत्री को, नफरत भरे भाषणों खासकर उनकी पार्टी के नेताओं के नफरत भरे बोल के बारे में भी सुनना चाहते हैं.”

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ”लोग प्रधानमंत्री को नोटबंदी, जटिल जीएसटी और छोटे एवं मझोले कारोबारियों की पीड़ा के बारे में सुनना चाहते हैं.”

उन्होंने सवाल किया, ”प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान का क्या किया, उसी के बारे उनकी ओर से की जा रही एक ही बात को सुनकर लोग थक गए हैं. चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले क्या प्रधानमंत्री जनहित से जुड़े मुद्दों पर भी बोलेंगे?”


ताज़ा ख़बरें