संयुक्त राष्ट्र ने बनाया पद्मा लक्ष्मी को गुडविल एम्बेसडर


padma lakshmi appointed undps goodwill ambassador

 

भारतीय अमेरिकी टेलीविजन हस्ती एवं खाद्य विशेषज्ञ पद्मा लक्ष्मी को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की नई ‘गुडविल एम्बेसडर’ नियुक्त किया गया है. यूएनडीपी प्रशासक अचिम स्टीनर ने ‘गुडविल एम्बेसडर’ के तौर पर लक्ष्मी के नाम की घोषणा की है.

स्टीनर ने कहा कि लक्ष्मी पहले भी भेदभाव के खिलाफ और वंचित तबके के लिए आवाज उठाती रही हैं. उन्होंने कहा कि यूएनडीपी गुडविल एम्बेसडर के तौर पर वह इस बात पर लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश करेंगी कि असमानता अमीर और गरीब देशों को समान रूप से प्रभावित करती है.

लक्ष्मी ने यूएनडीपी में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम जब अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहे हैं तो इस समय हमें यह बात याद रखनी चाहिए कि महिलाओं और लड़कियों को विश्वभर में सर्वाधिक भेदभाव और मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई देश गरीबी कम करने में कामयाब रहे हैं लेकिन असमानता अधिक हठी प्रतीत होती है.’’

उन्होंने कहा, “लिंग, आयु, जाति और नस्ल के आधार पर असमानता की जाती है. यह खासकर महिलाओं, अल्पसंख्यकों और उन अन्य लोगों को प्रभावित करती है जिन्हें समाज में अकल्पनीय भेदभाव का सामना करना पड़ता है.”

एमी पुरस्कार के लिए नामित लेखिका लक्ष्मी अपनी नई भूमिका में असमानता एवं भेदभाव के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी. और वंचितों को सशक्त बनाने की ओर ध्यान केंद्रित करते हुए सतत विकास लक्ष्यों के प्रति समर्थन जुटाने का काम करेंगी.


ताज़ा ख़बरें