पाकिस्तान ने बढ़ते तनाव के बीच भारतीय फिल्मों पर लगाई पाबंदी


pakistan bans indian films after scrapping of article 370 jammu and kashmir

 

पाकिस्तान ने बुधवार को देश के सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर पाबंदी लगा दी. उसने यह फैसला भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को खत्म किए जाने के बाद बढ़ते तनाव के बीच लिया है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सूचना एवं प्रसारण मामलों की विशेष सलाहकार फिरदौस आशिक अवान ने कहा, “पाकिस्तान के सिनेमाघरों में भारत की किसी भी फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा. नाटक, फिल्म और इस तरह की भारतीय सामग्री पाकिस्तान में पूरी तरह से प्रतिबंधित होगी.”

पाकिस्तान ने पहली बार भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध नहीं लगाया है. इससे पहले फरवरी में भारत द्वारा किए गए बालाकोट हवाई हमले के बाद भी ऐसा ही फैसला लिया गया था.

भारत सरकार ने सोमवार को जम्मू – कश्मीर को मिलने वाले विशेष राज्य का दर्जे को खत्म कर दिया. साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाय को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया.

जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत के कदम को ‘अवैध और एकतरफा’ करार देते हुए व्यापारिक और राजनयिक संबंध को सीमित कर दिया.


ताज़ा ख़बरें