पाकिस्तान : बम धमाके में 31 की मौत, 40 से अधिक घायल
ANI
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए बम धमाके में करीब 31 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में तीन सिख भी शामिल हैं. भीड़भाड़ वाले बाजार में मदरसे के पास हुए शक्तिशाली बम धमाके में 40 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है.
अधिकारियों ने बताया कि कबीलाई कलाया इलाके के जुमा बाजार में यह विस्फोट हुआ.
वहीं कराची में आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों की मौत हो गई है. इस हमले में अज्ञात बंदूकधारियों ने चीनी वाणिज्य दूतावास के निकट गोलियां चलाईं.
पाकिस्तान की ‘दुनिया टीवी’ की खबर के मुताबिक हमले में चार लोग भी घायल हुए हैं.
अधिकारियों के अनुसार उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में हुए इस दुस्साहसिक हमले को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने तीनों हमलावरों को मार गिराया।