पाकिस्तान ने कश्मीरियों के समर्थन में काला दिवस मनाया


india can take any kind of action in pok says imran khan

 

पाकिस्तान ने कश्मीरियों के साथ हमदर्दी जताने के लिए काला दिवस मनाया. प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर के लोगों को ‘दृढ़ नैतिक, राजनीतिक और राजनयिक समर्थन’ जारी रखने की बात कही.

पाकिस्तान 27 अक्टूबर 1947 को तत्कालीन जम्मू-कश्मीर रियासत का भारत में विलय के विरोध में इसी दिन काला दिवस मनाता है.

खान ने कहा कि काला दिवस पाकिस्तान और समूचे विश्व में मनाया जा रहा है जो अतीत से अलग है. उन्होंने साथ में, कश्मीर से कर्फ्यू हटाने और संचार माध्यमों पर से रोक को हटाने की मांग की.

उन्होंने कश्मीर के लोगों को ‘दृढ़ नैतिक, राजनीतिक और राजनयिक’ समर्थन जारी रखने की पुष्टि की.

सरकारी ‘रेडियो पाकिस्तान’ ने खबर दी है कि कश्मीरी लोगों के साथ हमदर्दी जताने के लिए समूचे देश में संगोष्ठी, समेत विभिन्न कार्यक्रम करने की योजना है.

विदेशों में पाकिस्तानी मिशनों को निर्देश दिया गया है कि वे कार्यक्रम आयोजित करें और उनमें पाकिस्तानी प्रवासियों, स्थानीय सांसदों, थिंक-टैंक और अन्य लोगों को आमंत्रित करें और उन्हें 27 अक्टूबर 1947 के उपलक्ष्य पर मनाए जाने वाले वार्षिक काला दिवस के बारे में जानकारी दें, जब भारत के सैनिक कथित रूप से तत्कालीन रियासत कश्मीर में घुस गए थे.


ताज़ा ख़बरें