पाकिस्तान ने भारत के उप उच्चायुक्त से की संघर्ष विराम उल्लंघन की शिकायत


Pakistan complains to the Deputy High Commissioner of India about the ceasefire violation

 

पाकिस्तान ने भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया और नियंत्रण रेखा पर ‘बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन’ की निंदा की.

महानिदेशक मोहम्मद फैसल ने अहलूवालिया से कहा कि भारत के संघर्ष विराम का उल्लंघन क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए एक खतरा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि भारत ने ”24 अक्टूबर को शाहकोट और खुईरट्टा सेक्टरों में बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और भारतीय सेना की बिना उकसावे के गोलीबारी के कारण तीन निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया.”

जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाये जाने और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने संबंधी भारत के फैसले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है.

भारत ने पाकिस्तान से दोनों देशों के बीच 2003 के संघर्ष विराम समझौते का ‘सम्मान’ करने का आग्रह किया है.


ताज़ा ख़बरें