कश्मीर की “आजादी” के लिए पाकिस्तान जारी रखेगा अपनी लड़ाई: इमरान खान


modi has made historical blunnder by revoking kashmir's autonomy says imran khan

 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाक अधिकृत कश्मीर(पीओके) में भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है.

इमरान खान ने अपने संबोधन में कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने के भारत सरकार के फैसले के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उनका देश कश्मीर की “आजादी” के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेगा.

उन्होंने एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) की आलोचना की है. इससे पहले इमरान खान ने कश्मीर को लेकर सरकार के फैसलों को नाजीवाद से प्रेरित बताया था.

मीडिया रिपोर्ट के हवाले से इमरान खान ने भारत में मुसलमानों की लिंचिंग की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मुसलमान डर के साये में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर में हाल के घटनाक्रम के बाद मुस्लिम आबादी खतरे में पड़ गई है.

उन्होंने कहा कि कश्मीर में नाकेबंदी के बाद अत्याचार और मानवता पर छाए खतरे को लेकर हम चिंतित हैं.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने अपना अंतिम पत्ता फेंका है लेकिन यह भारत के लिए बहुत महंगा पड़ने वाला है.

उन्होंने कहा कि अब वह ब्रांड एम्बेस्डर बनेंगे और कश्मीर के मुद्दे को सभी संभव प्लेटफॉर्म पर ले जाएंगे.  पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे को अमेरिका, ओआईसी सहित कई प्लेटफॉर्म पर उठा चुका है.


Big News