पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर यूएनएससी बैठक की मांग की


pakistan demands unsc meeting over kashmir issue

 

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने 13 अगस्त को कहा कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के भारत के कदम पर चर्चा करने के लिए पाकिस्तान ने औपचारिक तौर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक आयोजित करने की मांग की है.

एक वीडियो संदेश में कुरैशी ने कहा कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) अध्यक्ष को एक बैठक आयोजित करने के संबंध में यूएनएससी में पाकिस्तान की स्थाई प्रतिनिधि मालेहा लोधी के जरिए एक औपचारिक पत्र लिखा है.

कुरैशी ने कहा कि यह पत्र यूएनएससी के सभी सदस्यों के साथ साझा किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में भारत के कदम को क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा समझता है.

उन्होंने आगे कहा कि भारत ने स्पष्ट रूप से दुनिया को बताया है कि अनुच्छेद 370 को हटाना उसका आंतरिक मामला है और पाकिस्तान को भी इसे स्वीकार करने की सलाह दी है.

कुरैशी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक आयोजित कराने का फैसला पिछले हफ्ते राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान लिया गया था.

उन्होंने कहा कि भारत की यह गलतफहमी है जो वो यह सोचता है कि वह कश्मीर के लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार को कुचल सकता है.


ताज़ा ख़बरें