राष्ट्रपति कोविंद के विमान को पाकिस्तान के ऊपर से गुजरने की अनुमति नहीं


posco convicts should not get right for mercy

 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विमान को पाकिस्तान के हवाई मार्ग से गुजरने देने के भारत के अनुरोध को पाकिस्तान ने ठुकरा दिया है.पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैैशी ने बताया कि उन्होंने भारत के अनुरोध को ठुकरा दिया है. भारत ने राष्ट्रपति की आइसलैंड की यात्रा के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से विमान को गुजरने देने का अनुरोध किया था.

राष्ट्रपति कोविंद नौ सितंबर को आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया की यात्रा पर निकलेंगे. इस दौरान वह भारत की ‘‘राष्ट्रीय चिंताओं’’ से इन देशों के शीर्ष नेतृत्व को अवगत करा सकते है जिसमें  पुलवामा हमले पर बात हो सकती है.

महमूद कुरेैशी ने सरकारी प्रसारक पीटीवी को बताया कि कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह निर्णय लिया है.

कश्मीर में पुलवामा आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविरों को नष्ट किया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी को अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया था.


Big News